शिमला। हिमाचल के कई इलाकों में जहां उमस भरी गर्मी ने हालत खराब की हुई है, वहीं हिल्स क्वीन शिमला में मौसम काफी सुहावना है। शनिवार को सुबह से हिल्स क्वीन धुंध के आगोश में रही और दोपहर के बाद शिमला में रिमझिम बरसात हुई।
वीकेंड पर शिमला घूमने आए पर्यटक सुहावने मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए क्योंकि मैदानी राज्यों में भी कई जगह इन दिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है। शिमला घूमने आए पर्यटकों ने बताया कि यहां का मौसम काफी सुहावना है। बारिश हो रही है और धुंध छाई हुई है।
मैदानी क्षेत्रों में बारिश काफी कम हो रही है जिससे उन्हें उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बरसात के दिनों में पहाड़ों के सुहावने मौसम का आनंद लेने के लिए वे शिमला पहुंचे हैं। यहां पहुंचने पर बारिश और यहां की खूबसूरत वादियों में घूमने का अलग ही आनंद है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 27 जुलाई से 2 अगस्त तक कई स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट है।
1 से 27 जुलाई तक प्रदेश में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के कुछ भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।