विक्ट्री टनल-कैथू मार्ग अवरुद्ध, शिमला जिला में आज क्या है सड़कों के हाल, पढ़ें विस्तार से
ewn24news choice of himachal 17 Sep,2023 5:53 pm
घंडल ब्रिज सिर्फ 20 टन से कम भार वाले वाहनों के लिए ही खुला
शिमला। जिला शिमला में रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार विक्ट्री टनल-कैथू मार्ग अवरुद्ध है। वहीं, विकासनगर-SDA कॉम्पलैक्स-कसुम्पटी रोड भी अवरुद्ध है। कनलोग-CPRI-बमलोई रोड भी ब्लॉक है।
शिमला-मंडी एनएच 205 सभी तरह के वाहनों के लिए खुला है लेकिन घंडल ब्रिज सिर्फ 20 टन से कम भार वाले वाहनों के लिए ही खुला है। 20 टन से अधिक भार वाले वाहन शिमला से मंडी के लिए घणाहट्टी NH205-रुग्दा-कोहबाग-शालाघाट-गलोग रूट से आवाजाही कर सकते हैं।
इसके अलावा अप्पर शिमला में खड़ापत्थर-टिक्कर रोड पर सिर्फ हल्के वाहनों की आवाजाही हो रही है। टिक्कर-ननखड़ी और नारकंडा टिक्कर रोड पर भी सिर्फ हल्के वाहनों की आवाजाही हो रही है।
भारी वाहनों को इस मार्ग से गुजरने की इजाजत नहीं है। सुन्नी-लुहरी-रामपुर रोड भी सिर्फ हल्के वाहनों के लिए ही खुला है। इसके अलावा जिला शिमला में सड़कों की स्थिति क्या नीचे दी गई लिस्ट में पढ़ें विस्तार से ...