मंडी जिला में महत्वपूर्ण सड़कों की अपडेट : कुल्लू वाया पंडोह एनएच बंद
ewn24news choice of himachal 19 Aug,2023 11:04 pm
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला की महत्वपूर्ण सड़कों की जानकारी देते हैं। यह अपडेट शाम 4 बजकर 40 मिनट की है। नेशनल हाईवे 21 मंडी-कुल्लू वाया पंडोह विभिन्न जगहों पर लैंडस्लाइड के चलते बंद है। मंडी-कुल्लू वाया कटौला सड़क हल्के वाहनों के वन वे खुली है।
सुंदरनगर-चैलचौक-गोहर-कुल्लू रोड हल्के वाहनों के लिए खुली है। नेशनल हाईवे 21 मंडी-सुंदरनगर-सलापड़ और फोरलेन वाया देहर सड़क ओपन है। मंडी से करसोग वाया रोहांड़ा हल्के वाहनों के लिए खुला है। करसोग से लुहरी सड़क कोटलू/शैल में बंद है।
करसोग-शिमला सड़क सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुली है। मंडी-धर्मपुर मार्ग कुमारडा में बंद है। धर्मपुर-संधोल सड़क वाया मंडी सड़क और धर्मपुर से जोगिंदर नगर रोड हल्के वाहनों के लिए खुला है। मंडी-सरकाघाट सड़क दुर्गापुर में ब्लॉक है। सरकाघाट से धर्मपुर रोड वाया पपलोग हल्के वाहनों के लिए खुला है।
नेशनल हाईवे 154 मंडी-पधर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। पधर से जोगिंदर नगर वाया दायना पार्क हल्के वाहनों के लिए ओपन है। नेरचौक-कलखर सड़क भी हल्के वाहनों के लिए खुली है। कलखर से रिवालसर रोड भी हल्के वाहनों के लिए खुला है।
मंडी-रिवालसर वाया रंधारा सड़क बंद है। मंडी-जंजैहली सड़क सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुली है। जंजहैली-करसोग वाया रायगढ़ सड़क लैंडस्लाइड के चलते बंद है। जंजहैली-छतरी मंगरूनाला में बंद है।