कुल्लू-मंडी वाया पंडोह व कमांद मार्ग अपडेट, कब तक हो सकते बहाल- जानें
ewn24news choice of himachal 25 Aug,2023 12:56 pm
कुल्लू-पंडोह-चैलचौक-गोहर- सुंदरनगर मार्ग भी बंद
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू-मंडी वाया पंडोह व कुल्लू-मंडी वाया कमांद दोनों सड़क मार्ग पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इसलिए ये दोनों मार्ग यातायात के लिए बहाल नहीं हैं।
प्रशासन व संबंधित विभाग कुल्लू-मंडी वाया पंडोह व कुल्लू-मंडी वाया कमांद मार्गों की मरम्मत और यातायात बहाल करने के लिए दिन-रात युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। ये दोनों मार्ग भूस्खलन के कारण काफी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिनका आज यानी शुक्रवार को बहाल हो पाना भी संभव नहीं है। कुल्लू पुलिस ने आम जनता से आग्रह किया है कि जब तक कुल्लू-मंडी मार्ग सुचारू रूप से यातायात के लिए बहाल नहीं हो जाता, तब तक मंडी की ओर यात्रा न करें। उपरोक्त मार्गों से यातायात चालू होने पर स्थानीय पुलिस की ओर से सूचना जारी की जाएगी।
शुक्रवार यानी 25 अगस्त 11 बजे की अपडेट के अनुसार कुल्लू-मंडी वाया पंडोह व कुल्लू-मंडी वाया कमांद सड़क मार्ग के अलावा कुल्लू-पंडोह-चैलचौक-गोहर- सुंदरनगर मार्ग भी बंद है। कुल्लू-मनाली वाया राइट बैंक सड़क मार्ग सुचारू है, लेकिन पतलीकूहल से मनाली तक सड़क मार्ग मरम्मत के चलते रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद किया जा रहा है। कुल्लू-मनाली वाया लेफ्ट बैंक भी बहाल है।
भुंतर-मणिकर्ण, औट-बंजार मार्ग पर हल्के वाहन चल पा रहे हैं। औट-सैंज मार्ग भी बहाल है। बंजार-आनी मार्ग वाया कंडूगड़ से खांग तक हल्के वाहनों के लिए बहाल है।वहीं, पंडोह कैंची मोड के पास चंडीगढ़-मनाली फोरलेन भी धंस गया है।