राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के तहत पझौता के श्री उत्कृष्ट विद्यालय सनौरा में 17 अगस्त से 19 अगस्त, 2024 तक चल रही अंडर-14 आयु वर्ग के छात्रों की खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ।
समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव दयाल प्यारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ कांग्रेस पझौता जोन के अध्यक्ष कविराज ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता इन्द्र सिंह ठाकुर, ईश्वर दास शर्मा, राजेन्द्र हाब्बी, राजेश भण्डारी व सुनील झाल्टा मीडिया प्रभारी भी उपस्थित रहे।
फोक डांस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दूधम मतियाणा ने प्रथम स्थान हासिल किया। जूडो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चहोग तली प्रथम, मंडिया घाट दूसरे और पबियाना तीसरे स्थान पर रहा।
रेसलिंग में मंडिया घाट स्कूल पहले और कोटला बंगी दूसरे स्थान पर रहा। 35 किलो में सत्यम, 38 किलो में अंकुश अत्री, 41 किलो में रोहित, 44 किलो में इशान चौहान, 48 किलो में आदर्श, 52 किलो में कुनाल कंवर, 57 किलो में रूद्र प्रथम रहे।
वॉलीबॉल में सनिय़ो दीदग स्कूल प्रथम रहा। कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनौरा प्रथम रहा। खो-खो में धरोटी स्कूल प्रथम रहा। बेटमिंटन में सनौरा स्कूल, योग में भी सनौरा स्कूल, चेस में धरोटी स्कूल प्रथम स्थान पर रहा।
डेक्लामेशन अभिजय GPVIS राजगढ़ स्कूल प्रथम रहा। सोलो सॉन्ग में GPVIS राजगढ़ (कार्तिक), ग्रुप सॉन्ग GPVIS राजगढ़, वन एक्ट प्ले GMS कुफर पाल प्रथम स्थान पर रहा। दयाल प्यारी ने विजेता टीमों को इनाम वितरित किए।