शिमला। हिमाचल में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर भूस्खलन, बादल फटना, बाढ़ आदि की घटनाएं सामने आ रही हैं।
सोमवार सुबह राजधानी शिमला में MLA क्रॉसिंग से बालूगंज और समरहिल की तरफ जाने वाले रास्ते पर भूस्खलन हुआ है। गनीमत ये रही कि घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
हालांकि, भूस्खलन की वजह से वाया बालूगंज समरहिल तक जाने वाली सड़क बंद हो गई है। एमएलए क्रॉसिंग से ठीक ऊपर विधानसभा से दीपक प्रोजेक्ट होकर बालूगंज की ओर आने वाली सड़क पर भी दरारें आ गई हैं।
यह दरारें भूस्खलन की वजह से ही आई हैं। लोगों से अपील है कि वे आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग यानी वाया चक्कर होकर सफर करें।