हिमाचल : शिमला जा रही HRTC बस पलटी, कंडक्टर समेत 5 यात्री घायल
ewn24news choice of himachal 01 Mar,2023 12:54 pm
कुल्लू में नगवाई के पास पेश आया हादसा
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसा सामने आया है। कुल्लू से शिमला जा रही HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये हादसा नगवाई में हुआ है। बस में 14 यात्री मौजूद थे। हादसे में कंडक्टर और चार यात्रियों को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू डिपो की बस सुबह नगवाई के पास हादसे का शिकार हो गईं। बस सुबह कुल्लू से शिमला जा रही थीं।
हादसे के समय बस में 14 सवारियां थीं। इनमें परिचालक को चोट लगी हैं बाकी 4 यात्री मामूली रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि कूल्लू से शिमला जाने वाली ये बस नॉन स्टॉप हैम बस जब फोरलेन पर नगवाई से गुजर रही थी तो वहां मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां 10 मीटर की दूरी पर दो मोड़ हैं। चालक ने एक मोड़ तो काट लिया, लेकिन दूसरे को काटते वक्त बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
सुबह सैर को निकले लोगों में बस में फंसी सवारियों और परिचालक को निकाला। परिचालक को चोट अधिक लगने के कारण उसे नगवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सवारियों को आंशिक चोट होने के कारण घर भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदंर सिंह सुक्खू नें ट्वीट करते हुए कहा है कि कुल्लू से शिमला जा रही HRTC की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है उस बस में सफर कर रहे कुछ यात्रियों व बस चालक को गहरी चोटें आई हैं । ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल यात्री जल्द से जल्द स्वस्थ हों और स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद मुहैया करवाएं।