ऊना : TGT मेडिकल व नॉन मेडिकल में भरे जाएंगे भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के पद
ewn24news choice of himachal 08 Aug,2023 7:46 pm
ऊना। शिक्षा निदेशालय शिमला द्वारा TGT मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल में TET पास (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) के बैच आधार पर 39 पद भरे जाएंगे। ये जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी है।
अक्षय शर्मा ने बताया कि TGT नॉन मेडिकल में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के अनारक्षित वर्ग में अपटू अगस्त 2023 बैच, ओबीसी (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) में अपटू दिसम्बर, 2005 बैच, एससी (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) में अपटू दिसम्बर, 2018 व एसटी (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) श्रेणी में दिसम्बर, 2021 बैच के आधार पर भरे जाएंगे।
इसके अतिरिक्त TGT मेडिकल में अनारक्षित वर्ग (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) में अपटू दिसम्बर 2007, ओबीसी वर्ग (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) में अपटू दिसम्बर 2010, एससी श्रेणी (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) में अपटू 2017 बैच व एसटी श्रेणी (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) में अब तक के बैच आधार पर भरे जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया उपरोक्त बैच व श्रेणी में पात्र अभ्यार्थी 10 अगस्त से पूर्व अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा लें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।