UGC NET December 2023 : NTA ने जारी किया शेड्यूल, करें ऑनलाइन आवेदन
ewn24news choice of himachal 01 Oct,2023 4:22 am
28 अक्टूबर है एप्लाई करने की अंतिम तिथि
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 (UGC Net December 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए 28 अक्टूबर 2023 शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई से परीक्षा शुल्क अदा करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है।
एप्लिकेशन फार्म में शुद्धि के लिए 30 और 31 अक्टूबर का दिन रखा है। NTA वेबसाइट से एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक आयोजित होगी।
परीक्षा शुल्क की बात करें तो सामान्य/अनारक्षित वर्ग के लिए 1150, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एनसीएल के लिए 600, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के लिए 325 रुपए लगेगा। अभ्यर्थी वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UGC Net December 2023 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में 83 विषयों में आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी को NTA की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।