Breaking कांगड़ा : गुलेर रेलवे स्टेशन से लोहे के स्लीपर चोरी के दो आरोपी धरे
ewn24news choice of himachal 13 Apr,2023 12:02 pm
6 अप्रैल को चोरी का मामला आया था सामने
हरिपुर। पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर कांगड़ा जिला के गुलेर रेलवे स्टेशन से लोहे के स्लीपर चोरी होने के मामले को रेलवे पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में रेलवे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मंडी जिला के सुंदरनगर से धरे हैं। रेलवे पुलिस आरोपियों को लेकर आज गुलेर रेलवे स्टेशन पहुंची।
बता दें कि पठानकोट-जोगिंदर नगर रेलवे ट्रैक पर पड़ते गुलेर रेलवे स्टेशन से गत दिवस 6 अप्रैल को लोहे के स्लीपर चोरी करने का मामला सामने आया था। मामले की सूचना आरपीएफ पठानकोट को दी गई। मामला दर्ज कर इंस्पेक्टर भागीरथ मेहरा ने अपनी टीम के साथ मामले की जांच शुरू की। टीम ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे आदि खंगाले। महज 1 हफ्ते के भीतर ही स्लीपर चोरी का मामले का पर्दाफाश कर दिया।
इंस्पेक्टर भागीरथ मेहरा ने बताया कि 6 अप्रैल को गुलेर रेलवे स्टेशन से 25 स्लीपर लोहे के चोरी होने का मामला सामने आया था, जिसको लेकर रेलवे पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी कर जिला मंडी से 2 लोगों को पिकअप सहित पकड़ा है। चार लोहे के स्लीपर भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि विपिन कुमार और रवि नामक युवकों ने उक्त चोरी को अंजाम दिया था।
जिन्हें आज सुबह 3 बजे मंडी जिला में ट्राला नंबर एचपी 31बी 5861 सहित धर दबोचा। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने गाड़ी के नंबर प्लेट पर स्टिकर लगाया था, जिस कारण पुलिस को रेलवे पुलिस को इन्हें पकड़ने के लिए भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। दोनों आरोपियों को सीएचसी हरिपुर में मेडिकल करवाकर देहरा कोर्ट में पेश किया जाएगा।