बिना बिल पौने 2 करोड़ रुपए के आभूषण ले जा रहा था व्यापारी, 10.32 लाख का जुर्माना
ewn24news choice of himachal 17 Sep,2023 9:19 pm
ऊना जिला के अंब में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने पकड़ा
अंब। ऊना जिला में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बिना बिल के पौने 2 करोड़ रुपए के 2 किलो 800 ग्राम सोने के आभूषण सहित व्यापारी को पकड़ा। विभाग ने व्यापारी से 10 लाख 32 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम विभाग के अधिकारी प्रदीप ठाकुर को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब से हिमाचल की ओर एक व्यापारी सोने आदि के आभूषण लेकर आ रहा है। इसकी जानकारी उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारी अमन सोफ्त व सहायक आयुक्त बलजीत सिंह को दी। इसके बाद अमन सोफ्त के नेतृत्व में बलजीत सिंह, प्रदीप ठाकुर, मनोज सहगल, दीपक डोगरा, जसवंत, बालकृष्ण व चालक सोमनाथ पर आधारित टीम का गठन किया गया।
शनिवार देर शाम जैसे ही उक्त व्यापारी कार में अंब बाजार पहुंचा तो उसे रुकने का इशारा किया। जब उसकी कार की तलाशी ली तो उसमें कपड़े में लपेटे हुए 3 डिब्बे प्लास्टिक के बरामद हुए जिन्हे खोलकर देखा तो उनमें हीरे जड़ित सोने के आभूषण थे। इस बारे में पूछने पर व्यापारी पक्के बिल एवं दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा। जब बरामद सोने के आभूषणों का वजन किया गया तो वह 2 किलो 800 ग्राम निकला जिनकी बाजार में 1 करोड़ 72 लाख रुपए कीमत आंकी गई।
विभागीय टीम ने कार्रवाई करते हुए उस व्यापारी से 10 लाख 32 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूलकर सरकारी खजाने में जमा करवाया। राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला ऊना के उपायुक्त विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि विभाग लगातार अवैध कारोबारियों पर पैनी नजर रखे हुए है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह बिना पक्के बिल के कोई सामान न खरीदें अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा।