शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव यानी समर फेस्टिवल की धूम है। अंतराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल का लुत्फ उठाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पड़ोसी राज्यों से भी लोग शिमला पहुंच रहे हैं। ऐसे में एक तरफ पर्यटकों को जहां गर्मी से राहत मिल रही है वहीं उनका खूब मनोरंजन भी हो रहा है।
शिमला रिज पर लोग हिमाचली व्यंजन जैसे सिड्डू, मक्की की रोटी आदि का स्वाद चखने के साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। वहीं, शाम को सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठा रहे हैं।
रविवार शाम ग्रीष्मोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या साज भट्ट और रूहदारी कव्वाल के नाम रही जिसमें पर्यटक और स्थानीय लोग जमकर झूमे।
ग्रीष्मोत्सव देखने के लिए पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से शिमला पहुंचे लोगों का कहना है कि वे हर साल शिमला आते हैं। उन्होंने बताया कि समर फेस्टिवल से उनका खूब मनोरंजन हो रहा है।
वे पहाड़ी संस्कृति और व्यंजनों दोनों का ही लुत्फ उठा रहे हैं। बीती शाम बॉलीवुड गायक साज भट्ट को सुना है। अब अंतिम दिन कल दलेर मेंहदी को सुनने को बेताब हैं। उनका कहना है कि शिमला का मौसम उन्हें गर्मी से काफी राहत दे रहा है।
बता दें कि ग्रीष्मोत्सव शिमला 2024 की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में उप-मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री मुख्यतिथि होंगे। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहेगी।
जबकि अंतिम दिन समापन अवसर पर मुख्यातिथि सीएम सुक्खू होंगे और मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
नादौन : ब्यास पुल के पास पैरापिट से टकराई कार-भड़की आग, तीन थे सवार