शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है।
शुक्रवार सुबह से ही मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश का दौर जारी है। वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है।
शिमला के नारकंडा में भी बर्फबारी शुरू हो गई है। अब तक नारकंडा में 2 इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है।
इसके चलते यातायात को सैंज से लुहरी/सुन्नी के रास्ते शिमला की ओर मोड़ दिया गया है।
वहीं लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी का दौर जारी है। लाहौल स्पीति पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
एडवाइजरी के अनुसार बर्फबारी के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें। सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
किसी भी समस्या या सहायता की आवश्यकता होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपातकालीन स्थिति में 089880 92298 नंबर पर संपर्क करें।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला जिले में बर्फबारी, तो निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।
बर्फबारी और बारिश का सिलसिला 29 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी।