हिमाचल : चोरी करते देख लिया तो युवक ने गमछे से गला घोंटकर महिला की ले ली जान
ewn24news choice of himachal 04 Oct,2023 4:46 am
शिमला की जुब्बल तहसील का है मामला
शिमला। चोरी करते देख लिया तो युवक ने महिला की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। मामला हिमाचल के शिमला जिला का है। आरोपी बिहार निवासी है।
बता दें कि आरोपी राहुल तिवारी (22) निवासी बिहार शिमला जिले की जुब्बल तहसील के मंढोल गांव में एक बागवान के घर पर काम करता था। वह मंगलवार करीब एक बजे चोरी के इरादे से एक घर में घुसा।
घर में घुसकर उसने 69 हजार रुपये सहित अन्य सामान पर हाथ साफ किया। चोरी किया। कमला (65) पत्नी ज्ञान सिंह निवासी गांव मंढोल ने उसे चोरी करते देख लिया।
यह देखकर आरोपी हड़बड़ा गया। आरोपी ने अपने कंधे पर गमछा यानी परना ले रखा था। उसने उसी गमछे से महिला का गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी भी मौके पर पहुंचे।