हिमाचल में HPS के इन पदों पर होगी भर्ती- डिटेल में जानने को पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 25 Apr,2024 4:58 pm
बैकलॉग के आधार पर भरे जाएंगे पद
शिमला। हिमाचल पुलिस सर्विस (HPS) के दो पदों पर भर्ती होगी। यह दोनों बैकलॉग के पद हैं। साथ ही एससी और ओबीसी अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे। दोनों पद नियमित आधार पर भरे जाने हैं।
पद हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा-2024 के आधार पर भरे जाएंगे। इसको लेकर पहली हो नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। विज्ञापन की अन्य नियम एवं शर्तें पहले जारी विज्ञापन के अनुसार रहेंगी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा एचएएस, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी, जिला कल्याण एवं प्रोबेशन अधिकारी सहित विभिन्न 26 पदों पर भर्ती निकाली है।
इसको लेकर 5 अप्रैल 2024 को विज्ञापन जारी किया था। इन पदों के लिए 2 मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
इसमें HPAS के 8, जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के दो, जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी के 3, तहसीलदार के 9, जिला पंचायत अधिकारी का एक और सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के 3 पद भरे जाने हैं। एचएएस के दो बैकलॉग पद बाद में जोड़े गए। यह पद एससी और ओबीसी के लिए हैं।
अब हिमाचल पुलिस सर्विस (HPS) के दो बैकलॉग पद भी इसमें शामिल कर दिए हैं। अस्थाई शेड्यूल के अनुसार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 30 जून, 2024 को निर्धारित की गई है।
परीक्षा दो सत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।
परीक्षा बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, धर्मशाला, पालमपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, नाहन, सोलन, ऊना, सुंदरनगर, केलांग, रिकांगपिओ में परीक्षा केंद्र होंगे।