SBI में क्लर्क के 8283 पदों पर बंपर भर्ती, हिमाचल के लिए भी 180 पद-करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 17 Nov,2023 3:08 pm
जूनियर एसोसिएट्स के भरे जाएंगे पद
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी का सुनहरा मौका है। SBI में 8283 पदों पर भर्ती शुरू की है। क्लर्क कैडर में जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2023 निर्धारित की है। हिमाचल प्रदेश के लिए 180 पद हैं।
इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 74 पद हैं। एससी के लिए 45, ओबीसी के लिए 36, ईडब्ल्यूएस के लिए 18 और एसटी के लिए 7 पद हैं। अगर सभी 8283 पदों की बात करें तो 3515 अनारक्षित हैं। 1919 पद ओबीसी, 1284 पद एससी, 817 ईडब्ल्यूएस और 748 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। परीक्षा शुल्क की बात करें तो एससी,एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/डीईएसएम के लिए छूट होगी। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 750 रुपए शुल्क लगेगा।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। एकीकृत दोहरी डिग्री (आईडीडी) प्रमाणपत्र रखने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आईडीडी उत्तीर्ण करने की तिथि 31 दिसंबर 2023 या उससे पहले हो।
जो लोग अपने स्नातक के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में हैं, वे भी अंतिम रूप से इस शर्त के अधीन आवेदन कर सकते हैं कि यदि अंतिम रूप से चयनित होते हैं, तो उन्हें 31 दिसंबर 2023 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। अधिक जानकारी के लिए SBI की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।