त्रिपल। कांगड़ा में रेल के हाल से तो आप वाकिफ तो हैं ही। हम आपको एक ऐसे पहलू बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें यात्रियों को बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करना मजबूरी बन गया है। मामला पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर गुलेर से ज्वालामुखी रोड के बीच पड़ते त्रिपल रेलवे स्टेशन का है।
लोग नूरपुर रोड की तरफ सुबह करीब 9 बजे रवाना होने वाली ट्रेन में सफर करने के लिए समय से पहले त्रिपल रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। जब लोग पहुंचे तो रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर कक्ष में ताला लटका था। लोग ट्रेन के साथ स्टेशन मास्टर कक्ष खुलने का इंतजार करने लग पड़े, ताकि टिकट ले सकें और रेल में यात्रा कर सकें।
ट्रेन भी त्रिपल रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई, लेकिन स्टेशन मास्टर कक्ष पर लगा ताला नहीं खुल पाया। लोगों को मजबूरन बिना टिकट ही ट्रेन में बैठना पड़ा।
बता दें कि लंबे अरसे के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला के लिए ट्रेन की आवाजाही शुरू हुई है। नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला और बैजनाथ-पपरोला से नूरपुर रोड के लिए दो ट्रेनें अप डाउन करती हैं। अभी तक चक्की रेलवे पुल न बनने से पठानकोट से रेल की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है। इसको शुरू होने में अभी वक्त लग सकता है।
कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर विक्रमादित्य सिंह ने दिया ये बयान, पढ़ें
जयराम ने पूछा : तीन उपचुनाव पर 30 करोड़ होंगे खर्च, इस बोझ का दोषी कौन