चंडीगढ़। हिमाचल के मंडी लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मारा दिया। कंगना की ने मामले को लेकर शिकायत की है। कंगना ने महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान का नाम कुलविंदर कौर है। दरअसल, कंगना रनौत मंडी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रही थीं।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कंगना एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेक से निकल रही थीं। इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ) ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया। कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की।
कंगना ने तुरंत मामले की शिकायत दर्ज करवाई। कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF की जवान उनके किसान आंदोलन में दिए गए बयान से आहत थी। सिपाही कुलविंदर को सीओ कक्ष में हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा सीसीटीवी की जांच भी की जा रही है।
बता दें कि कंगना रनौत लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव में उतरी थीं। कंगना ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया है।