शिमला। हिमाचल के मंडी लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ थप्पड़ कांड को लेकर लोग तरह-तरह के बयान दे रहे हैं। इसी बीच मामले को लेकर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।
विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मंडी की माननीय सांसद पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ हमला बहुत दुभाग्यपूर्ण है। खासकर एक सुरक्षाकर्मी द्वारा जिन पर सुरक्षा का जिम्मा होता है। अपनी शिकायत को रखने का और भी सभ्य तरीका होता है।"
बता दें कि कंगना रनौत लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव में उतरी थीं। 4 जून को निकले नतीजों में कंगना ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को ही 74,755 वोटों से हराया है। ऐसे समय पर विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा सांसद कंगना रनौत के साथ खड़े होकर इस घटना की निंदा की है।
गौर हो कि हिमाचल के मंडी लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ थप्पड़ कांड इस समय हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा। कंगना को कुलविंदर कौर ने उनके किसान आंदोलन को लेकर कि गए बयान पर थप्पड़ मारा है।
सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही हैं कि कंगना ने बयान दिया था कि 100-100 रुपए में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं, उस वक्त मेरी मां किसान आंदोलन में जाती थीं।
कुलविंदर कौर कंगना के बयान से इतनी आहत थीं कि आज जब उनका सामना कंगना से हुआ तो उसने बिना सोचे समझे उन पर हाथ उठा दिया।
वहीं, कंगना रनौत ने भी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है जिसमें वह पूरे मामले के बारे में बता रही हैं। कंगना ने थप्पड़ कांड पर सफाई देते हुए कहा, "मैं बिल्कुल सेफ हूं, ठीक हूं।
आज जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ। मैं वहां सिक्योरिटी चेक कर के जैसे ही निकली, दूसरे केबिन में जो महिला थी उसने मेरे वहां से क्रॉस करने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे फेस पर चांटा मारा और गालियां देने लगी।
जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो वो बोलने लगी कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं, लेकिन मेरा कन्सर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे?
बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-2021 में हुए किसान आंदोलन के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने कथित तौर पर पंजाब की एक महिला किसान की गलत पहचान की थी और उसे बिलकिस बानो कहा था।
हालांकि, वह एक 80 साल की महिला थी। उस महिला ने पहले दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में सीएए विरोधी विरोध प्रदर्शन के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं।
कंगना ने अपने एक ट्वीट में आरोप लगाया गया था कि “शाहीन बाग दादी” भी कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन में शामिल हुई थीं।
उन्होंने बिलकिस बानो सहित दो बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीरों के साथ पोस्ट को रीट्वीट किया और लिखा कि “वही दादी” जो टाइम मैगज़ीन में छपी थीं और 100 रुपये में उपलब्ध थीं। हालांकि, ट्वीटर पर लोगों ने बताया कि दोनों महिलाएं अलग-अलग हैं तो कंगना ने अपना ट्वीट हटा लिया।
जयराम ने पूछा : तीन उपचुनाव पर 30 करोड़ होंगे खर्च, इस बोझ का दोषी कौन