कांगड़ा : कोपड़ लाहड़ में भारी भूस्खलन, मिट्टी बही, रेल पटरी ही बची-देखें तस्वीरें
ewn24news choice of himachal 18 Jul,2023 3:30 pm
नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला ट्रैक पर बंद है ट्रेनों की आवाजाही
कांगड़ा।पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर कांगड़ा जिला के कोपड़ लाहड़ के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ है। रेल की पटरी ही बची है, नीचे से मिट्टी बह गई है। रेलवे पुलिस थाना कांगड़ा के एसएचओ संदीप चौधरी, हेड कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल दीप, अनंत और संजीवन ने मौके का दौरा किया।
बता दें कि बारिश के चलते कोपड़ लाहड़ से दो किलोमीटर आगे भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के चलते रेल की पटरी के नीचे की मिट्टी बह गई है। पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर बरसात में रेल आवाजाही बाधित हो जाती है। जगह-जगह लैंड स्लाइड होता है।
पहले ही पिछली बरसात में चक्की रेलवे पुल के धराशाही होने के चलते नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला तक ही दो ट्रेन आवाजाही कर रही थीं। पर इस बरसात के चलते अभी नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला भी रेल आवाजाही बंद है।