हिमाचल में कितना गिरा पारा, आगे कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज-पढ़ें
ewn24news choice of himachal 21 Apr,2023 2:49 pm
22 से 25 तक मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश, बर्फबारी का अनुमान
शिमला। हिमाचल के मैदानी/निचले क्षेत्रों में अब मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं, मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 27 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार 24 अप्रैल की रात एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।
22 से 25 अप्रैल तक मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल में मौसम बिगड़ने से तापमान में गिरावट आई है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से कम हैं। ऊना का तापमान 40 डिग्री पार हो गया था। पिछले कल 33 डिग्री रहा है।
पिछले 24 घंटे में हिमाचल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश व ऊंचे क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी हुई है। बिलासपुर, कांगड़ा और शिमला में कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है।
मशोवरा में 59, कसोल में 44, कोठी में 43, मनाली में 42, भुंतर में 41, रोहड़ू में 37, भरमौर व नारकंडा में 33-33, गुलेर, घमरूर व करसोग में 28-28, कोटखाई, सांगला व कुमारसैन में 26-26 व पंडोह में 25 मिलीमीटर बारिश हुई है।