ऋषि महाजन/नूरपुर। नूरपुर रोड से कांगड़ा ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। कुछ ही दिन में नूरपुर रोड से जोगिंदर नगर तक ट्रेन दौड़ सकती है।
इसको लेकर रेलवे विभाग कल यानी 26 अप्रैल को नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक रेल इंजन का ट्रायल करेगा।
इसमें ट्रैक की स्थिति का पता लगाया जाएगा। अगर ट्रायल सफल रहता है तो दूसरे चरण में खाली डिब्बों के साथ ट्रेन दौड़ाई जाएगी।
दूसरे चरण में भी ट्रायल सफल होने के बाद एक-दो हफ्ते में ट्रेन को यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। कोपरलाहड़ के आगे ट्रैक का कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है।
बता दें कि पठानकोट-जोगिंदरनगर रेलवे ट्रैक पर जोगिंदर नगर से कोपड़ लाहड़ तक ही ट्रेन दौड़ रही है। नूरपुर रोड से ट्रेन शुरू करने के लिए लोग लंबे अरसे से मांग उठा रहे हैं। अगर ट्रायल सफल रहता है तो नूरपुर रोड से जोगिंदर नगर तक ट्रेन शुरू होगी।
इस रूट पर लंबे समय से ट्रेन बंद है जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पठानकोट से नूरपुर रोड तक ट्रेन चक्की पुल के टूटने से बंद है। पुल का काम चला हुआ है।