अयोध्या : 500 वर्ष का इंतजार खत्म, भव्य मंदिर में विराजे रामलला
ewn24news choice of himachal 22 Jan,2024 1:20 pm
पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी और मोहन भागवत बने यजमान
अयोध्या। माता शबरी की तरह करोड़ों भारतवासियों का इंतजार खत्म हो गया है। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं। श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। रामलला बाल रूप में मंदिर में विराजे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत यजमान बने। अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रामलला मंदिर में विराजे।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथ में चांदी का छत्र लेकर श्री राम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी, मोहन भागवत समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हुआ।
मैसूर के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने भगवान राम की ऐतिहासिक प्रतिमा बनाई है। नई 51 इंच की मूर्ति को गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में रखा गया था। आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया।