बिलासपुर : बच्चे को लगी गोली, परिजनों ने झूठ बोलकर IGMC में करवाया भर्ती
ewn24news choice of himachal 28 Sep,2023 11:59 pm
चिकित्सक की सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
भराड़ी। बिलासपुर जिला के भराड़ी थाना क्षेत्र के तहत गांव हरितल्यागर (जोहड़ी) के पास एक बच्चे को गोली लगने का मामला सामने आया है। हालांकि बच्चे के परिजनों का कहना कुछ और ही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वीरवार को पुलिस को मामले की सूचना आईजीएमसी शिमला से चिकित्सक द्वारा दी गई। चिकित्सक ने बताया कि एक दुर्घटना के मामले में परिजनों का कहना है कि बच्चा गाड़ी की चपेट में आ गया और चोटिल हो गया है लेकिन बच्चे को गोली लगी है और बच्चे की स्थिति नाजुक है। सूचना मिलने के बाद भराड़ी थाना से एक टीम शिमला पहुंच गई है।
भराड़ी पुलिस ने जब क्षेत्र में इसकी जांच की तो पाया कि गाड़ी के साथ थाना क्षेत्र में ऐसी कोई दुर्घटना नहीं हुई थी लेकिन बच्चा जहां रहता है वहां फोरेंसिक एक्सपर्ट नसीब सिंह पटियाल ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए, जिसमें बंदूक से गोली चलना पाया गया। भराड़ी पुलिस द्वारा कंबल, चादर, प्लाई बोर्ड जहां गोली चलने के बाद लगी व अन्य साक्ष्य घटनास्थल से जुटा लिए गए हैं।
यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि अगर बच्चे को गोली लगी है तो परिजनों ने झूठ क्यों बोला। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं, जिसमें गोली चलना पाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।