हमीरपुर में हादसा : गैस सिलेंडर से लदा टेंपो पलटा, जोरदार धमाके के साथ लगी आग
ewn24news choice of himachal 18 Sep,2023 5:56 pm
चालक ने छलांग लगाकर किसी तरह बचाई जान
हमीरपुर। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत संधोल मार्ग पर सोमवार सुबह हादसा पेश आया है। सुजानपुर से संधोल की ओर गैस सिलेंडर लेकर जा रहा एक टेंपो जंगलबेरी के पास पलट गया। टेंपो के पलटते ही सिलेंडर फट गया और टेंपो ट्रक में आग लग गई। धमाकों की जोरदार आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी।
गनीमत ये रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। चालक ने छलांग लगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में आम जनता को सड़क मार्ग से दूर कर दिया गया है और सड़क मार्ग भी बंद करवाया गया है।