चंबापत्तन : ब्यास नदी में डूबा रैंखा का सुमन, अब तक नहीं मिला सुराग
ewn24news choice of himachal 15 Sep,2023 9:25 pm
तलाशी अभियान के लिए एनडीआएएफ की टीम को बुलाया गया
ज्वालामुखी। कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी उपमंडल के तहत चंबापत्तन में एक व्यक्ति ब्यास नदी में डूब गया है। व्यक्ति की तलाश गुरुवार शाम से जारी है लेकिन शुक्रवार रात तक भी उसका कोई पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार सुमन कुमार (35) पुत्र स्वर्गीय राजकुमार निवासी गांव रैंखा डाकघर सिहोरपाईं गुरुवार शाम करीब 6 बजे ब्यास नदी में डूब गया। बताया जा रहा है कि सुमन दिहाड़ी व पेंट आदि का काम करता था। शाम के समय वह अपने साथ काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ यहां आया था।
दोनों ने बैठकर शराब पी और इसके बाद दोनों नदी के पास गए। इतने में अचानक सुमन ब्यास नदी में डूब गया। ये देखकर साथ बैठा व्यक्ति उसे बचाने या मदद बुलाने की बजाय वहां से डरकर भाग गया।
हालांकि, दूर से कुछ लोगों ने सुमन को डूबते हुए देखा और शोर मचाया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों ने भी सुमन को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।
शुक्रवार को फिर से तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन सुमन का कोई सुराग नहीं मिल पाया। अब मौके पर एनडीआएएफ की टीम को बुलाया गया है। शनिवार सुबह फिर से तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
सुमन कुमार के पिता नहीं है और छोटा भाई दुबई में नौकरी करता है। सुमन के डूबने की खबर के बाद से ही घर में मातम छा गया है।
एसएचओ परमजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को करीब गुरुवार शाम करीब 6.30 पर हादसे की सूचना मिली थी। एनडीआएएफ की टीम को बुलाया गया है। व्यक्ति की तलाश जारी है।
वहीं, मामले को लेकर लोगों में उस व्यक्ति के प्रति भी भारी रोष है जो मौके से भाग निकला था। लोगों ने उस पर भी शक जताया है। हालांकि व्यक्ति ने कहा कि वह काफी डर गया था इसलिए मौके से भागा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।