सुक्खू सरकार पर बरसीं वंदना योगी, तीन बड़ी घटनाओं का किया जिक्र
ewn24news choice of himachal 29 Oct,2023 12:24 am
शिमला। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष वंदना योगी ने हिमाचल में कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाते हुए सुक्खू सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि बीते एक माह में महिलाओं के साथ हुए हादसों ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार और उनके मंत्री महिला सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, परंतु एक माह में तीन बड़ी घटनाओं ने उनकी संवेदनहीनता की पोल खोल कर रख दी है।
बद्दी में एक बच्ची से हुआ गैंगरेप का मामला, इसके अतिरिक्त नगरोटा बगवां में एक 12 वर्षीय बच्ची से हुआ रेप का मामला, उनके दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि कंडाघाट थाने के अंतर्गत प्रवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने तो प्रदेश की तस्वीर ही बिगाड़ के रख दी है। यह सब मामले लाचार कानून व्यवस्था को दर्शा रहे हैं।
वंदना योगी ने कहा कि आज प्रदेश की मातृ शक्ति स्वयं को पूरे प्रदेश में असुरक्षित महसूस कर रही है और जो माता बहनों को बड़े-बड़े वादे देकर सत्ता में काबिज हुए थे, वह वादे पूरे करना तो दूर, उनकी सुरक्षा करने में भी असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी मौज में है और उसे आम जनमानस की सुरक्षा और उसकी भावना से कोई लेना देना नहीं है, ऐसा प्रतीत हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एनआईटी हमीरपुर में एक छात्र की चिट्टा सेवन से हुई मौत संदेह के दायरे में आ गई है और इस पर प्रशासन की अब तक की कार्रवाई कई तरह के प्रश्नचिन्ह के घेरे में है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इस मामले में लीपा पोती किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, वह स्वयं कई प्रश्न खड़े कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हर माह 40 मामले छेड़छाड़ के पूरे प्रदेश में दर्ज किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जनवरी से सितंबर के 9 माह में ही प्रदेश में बलात्कार के लगभग 265 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।