SSC ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, जल्द करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 04 Apr,2023 1:52 pm
विभिन्न पदों को भरने के लिए आयोजित होगी परीक्षा
नई दिल्ली।कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2023 (Combined Graduate Level Examination, 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर एग्जामिनर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर/जूनियर इंटेंलिजेंस ऑफिसर, कनिष्ठ सांख्यिकी ऑफिसर, ऑडिटर, अकाउंटेंट आदि पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा के लिए 3 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन पेमेंट के लिए 4 मई का दिन निर्धारित है। चालान से फीस जमा करवाने की तिथि 5 मई है। आवेदन में शुद्धि 7 और 8 मई तक किए जा सकते हैं। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट टीयर एक का अस्थाई शेड्यूल जुलाई 2023 है। टीयर दो का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2023 के लिए आवेदन https://ssc.nic.in. पर किए जा सकते हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। हिमाचल में हमीरपुर, शिमला में परीक्षा केंद्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।