SSC : 1,600 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू-जल्द करें
ewn24news choice of himachal 21 May,2023 2:59 pm
संयुक्त उच्च माध्यमिक (10+2) लेवल परीक्षा-2023 का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली।कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्च माध्यमिक (10+2) लेवल परीक्षा-2023 (Combined Higher Secondary 10+2 Level Examination-2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। टीयर एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा अगस्त 2023 में आयोजित होगी। टीयर-2 की परीक्षा तिथि बाद में जारी की जाएगी।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार आवेदन 8 जून तक किए जा सकते हैं। ऑनलाइन फीस 10 जून तक अदा की जा सकती है। ऑनलाइन चालान 11 जून तक जनरेट किए जा सकते हैं। चालान से पेमेंट अदायगी 12 जून तक ही हो सकती है। शुद्धि के लिए 14 और 15 जून का समय निर्धारित किया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in. पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की बात करें तो करीब 1600 पदों पर भर्ती होनी है। हालांकि, यह संख्या अस्थाई है। अभ्यर्थी रिक्तियों की जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर देखते रहें। इसमें विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगमों आदि में डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड वन, लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटरियल और असिस्टेंट (JSA) के पद हैं। 100 रुपए परीक्षा शुल्क लगेगा। महिला अभ्यर्थी, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन को परीक्षा शुल्क से छूट होगी।
कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा देश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित करेगा। हिमाचल में हमीरपुर, शिमला में परीक्षा केंद्र होंगे। वेतनमान की बात करें तो लोअर डिवीजन क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटरियल को लेवल टू के तहत 19,900-63,200 रुपए मिलेंगे।
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) को लेवल चार के तहत 25,500-81,100 रुपए और लेवल पांच के तहत 29,200- 92.300 व डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A को लेवल चार के तहत 25,500-81,100 रुपए वेतन मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए SSC की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।