दिवंगत IPS एसआर राणा के बेटे को हिमाचल पुलिस में मिली सब इंस्पेक्टर की नौकरी
ewn24news choice of himachal 01 Oct,2023 11:09 pm
पीटीसी डरोह में मुख्यमंत्री सुक्खू ने दिया नियुक्ति पत्र
डरोह। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह जिला कांगड़ा के 22वें दस्ता मूलभूत आरक्षी प्रशिक्षण के दीक्षांत परेड समारोह में शिरकत की। इस दस्ते में कुल 1093 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिवंगत (IPS) एसआर राणा यानी साजू राम राणा के पुत्र साहिल राणा को पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर पद के लिए नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया।
साहिल राणा को करुणामूलक आधार पर ये नौकरी मिली है। जनवरी 2023 में धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की जन आभार रैली के दौरान आईपीएस साजू राम राणा की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसआर राणा धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में हुई इस जन आभार रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे। उनकी निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। साजू राम राणा मूल रूप से मंडी जिले के धर्मपुर के ध्वाली गांव के रहने वाले थे, उनके दो बच्चे बेटा और बेटी हैं।
जब उनका निधन हुआ तब वह जिला हमीरपुर की जंगलबैरी में चौथी बटालियन में कमांडेंट थे। उन्होंने किन्नौर और बिलासपुर जिला में एसपी के पद सेवाएं दी थीं।
एसआर राणा 1 सितंबर,1990 को पुलिस विभाग में बतौर निरीक्षक भर्ती हुए थे। जनवरी 2020 में वह आईपीएस कैडर में प्रमोशन हुआ था। एसआर राणा ने 31 मई 2024 को रिटायर होना था।