हिमाचल में बर्फबारी, शिमला और लाहौल स्पीति में ये सड़कें बंद
ewn24news choice of himachal 20 Jan,2023 12:36 pm
चंबा, सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी स्नोफॉल हुआ है
शिमला। हिमाचल में वीरवार को अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के बाद शुक्रवार को मौसम ने फिर करवट बदल ली है। शिमला जिला में बर्फबारी का दौर जारी है। पहाड़ों की रानी शिमला में हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के चलते प्रमुख सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और सड़कों पर फिसलन है। सड़कों का साफ करने का काम जारी है।
खिड़की के पास ठियोग-चौपाल मार्ग, खड़ापत्थर के पास ठियोग-रोहडू रोड अवरुद्ध है। नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर रोड पर वाहनों की आवाजाही को रोका गया है। कुफरी-गालू-फागू के पास शिमला-ठियोग रोड पर फिसलन है।शिमला शहर में बादल छाए हुए हैं और शिमला शहर की सभी सड़कें खुली हैं।
शिमला पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि जब तक सड़कें साफ नहीं हो जाती तब तक यात्रा न करें। किसी भी आपात स्थिति में कृपया 01772812344, 112 या निकटतम पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें।
वहीं, हिमाचल में ऊंचाई वाले इलाकों में रात से हिमपात हो रहा है। सिरमौर जिला के पझौता क्षेत्र के गलोगघाटी, ठंडीधार भ्राच और बनालीधार में भी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चंबा जिला के डलहौजी, सलूणी और तीसा के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है।
बर्फबारी के कारण मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) , दारचा शिंकुला मार्ग, पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। काजा सड़क (NH-505) भी ग्राफू से काजा बंद है। सुमदो से लोसर 4 बाई 4 वाहनों के लिए खुला है। लाहौल स्पीति पुलिस ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी है कि बर्फबारी होने पर अनावश्यक यात्रा से बचें।