लाहौल-स्पीति जिला में बर्फबारी का दौर जारी, इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद
ewn24news choice of himachal 10 Nov,2023 2:57 pm
जिला पुलिस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
काजा। लाहौल-स्पीति जिला में शुक्रवार सुबह से ही मौसम खराब है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है जिसके कारण लाहौल-स्पीति जिला में कई मार्ग बंद हो गए हैं। इन्ही मार्गों की जानकारी हम आपके लिए लाए हैं।
मनाली-सरचू NH-03 दारचा से सरचु और कोकसर से रोहतांग टॉप तक वाहनों की आवाजाही के लिए बर्फबारी के कारण बंद है।
बता दें कि 16 सितंबर 2023 से मौसमी पुलिस जांच चौकी सरचु से हटा दी गई है। पुलिस जांच चौकी दारचा में स्थित है। यात्रियों से आग्रह है कि दारचा से आगे ध्यानपूर्वक यात्रा करें।
समदो-काजा-ग्राम्फू NH-505 की बात करें तो ग्राम्फू से छतरू सड़क सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बर्फबारी के कारण बंद है।
हालांकि दारचा-शिंकुला सड़क और संसारी-किलाड़-तिंदी-तांदी सड़क सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल है। लाहौल-स्पीति जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अनावश्यक तौर पर यात्रा न करें।