मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक खुला
काजा। हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति में गुरुवार को भी बर्फबारी का दौर जारी है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी जाती है की वे जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान की ओर प्रस्थान करें तथा खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें, केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें।
लाहौल-स्पीति में हो रही बर्फबारी के कारण पर्यटक वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है केवल स्थानीय 4x4 तथा 4x2 वाहनों को आवाजाही की अनुमति है। हालांकि मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।
दारचा-शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। पांगी-किलाड़ राजमार्ग (SH-26) तिन्दी तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बंद है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-mce-fragment="1">