कांगड़ा : देहरा में 7.35 ग्राम चिट्टे सहित तस्कर गिरफ्तार
ewn24news choice of himachal 12 Mar,2023 10:30 pm
हिमाचल में नहीं थम रही नशे का कारोबार
कांगड़ा । हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी नहीं थम रही है। पुलिस की ओर से शिकंजा कसे जाने के बावजूद नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे। जिसके तहत आए-दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में जिला कांगड़ा के देहरा में पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा है, जिससे 7.35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपी युवक की पहचान भाग सिंह उर्फ संजू निवासी मुहल के रूप में हुई है। उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार शाम को एएसआई करनैल सिंह के नेतृत्व में टीम दिन के समय गोपीपुर मुहल के नज़दीक गश्त कर रही थी। इस दौरान सड़क पर घूम रहे भाग सिंह से चैकिंग के दौरान नशीला पदार्थ बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।