SMC अध्यापकों का सरकार के खिलाफ मोर्चा : नियमित पॉलिसी न बनाई तो सड़कों पर उतरेंगे
ewn24news choice of himachal 12 Sep,2023 1:54 pm
सुक्खू सरकार को 30 सितंबर तक का दिया अल्टिमेटम
शिमला। एसएमसी अध्यापकों ने सुक्खू सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। SMC अध्यापकों ने सरकार को 30 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर सरकार उनके लिए पॉलिसी का निर्माण नहीं करती है तो 2500 से ज्यादा अध्यापक सड़कों पर उतरेंगे।
SMC अध्यापकों ने आरोप लगाया है कि वह 2012 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन नीति न बनने के कारण अलग-अलग सरकारों में उनका शोषण हो रहा है।
एसएमसी अध्यापक संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने शिमला में प्रेस वार्ता कर बताया कि PTA, PAT PARA पीरियड आधार पर लगे शिक्षकों को कम अंतराल में ही नियमित किया जा चुका है जबकि एसएमसी अध्यापकों को नियमित करने की कोई पॉलिसी नहीं बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार 30 सितंबर तक SMC अध्यापकों के लिए नियमित पॉलिसी लेकर आए अन्यथा मजबूरन अपने परिवार सहित सत्याग्रह आंदोलन धरना प्रदर्शन पैन डाउन स्ट्राइक पर जाएंगे।