सिरमौर : घर के आंगन में मिला 6-7 माह का भ्रूण, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
ewn24news choice of himachal 11 Feb,2024 3:52 pm
संगड़ाह उपमंडल के जरग गांव का मामला
नाहन। सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जरग गांव के एक घर में किसी ने 6-7 महीने का भ्रूण बरामदे में फेंक दिया।
घर के सदस्य ये देखकर हैरान रह गए और तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन भेजा, जहां पोस्टमार्टम संबंधी कार्रवाई अमल में लाई गई।
नाहन मेडिकल कॉलेज में भ्रूण का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि भ्रूण 6 से 7 माह का हो सकता है। साथ ही ये भी पता चला है कि उसके अंगों को जानवरों द्वारा नोचा गया है।
शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि किसी ने पैदाइश को छिपाने व हड़बड़ाहट में भ्रूण को दफनाया होगा। जमीन से किसी जानवर द्वारा इसे खोद कर निकाल लिया गया होगा।
संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार डढवाल स्वयं भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा-318 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।