चूड़धार चोटी पर सीजन की दूसरी बर्फबारी हो चुकी है। चोटी बर्फ से सफेद हो गई है। ऐसे में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए यह फैसला लिया है।
बता दें कि चूड़धार गिरीपार क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज की तपोस्थली है। यहां पर हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। साथ ही हादसों की खबरें भी सामने आ चुकी हैं।
दूसरी तरफ, सिरमौर प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने के लिए भी कमर कस ली है। विभागों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। सड़क, पानी व बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश जारी किए हैं।
जिला में डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान को भी एक्टिव कर दिया गया है। जिला के संगड़ाह, हरिपुरधार, राजगढ़, व नौहराधार आदि क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते परेशानी उठानी पड़ती है। इसके चलते प्रशासन बर्फबारी के सीजन में अलर्ट हो जाता है।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">