हिमाचल के शुभम धीमान ने पास की UPSC की परीक्षा, सीएम सुक्खू ने दी बधाई
ewn24news choice of himachal 23 May,2023 8:43 pm
शिमला। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट घोषित किया है। हिमाचल प्रदेश के शुभम धीमान ने UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। जिला बिलासपुर के घुमारवीं के रहने वाले शुभम धीमान ने पांचवें प्रयास में ये परीक्षा पास की है।
शुभम राज्यकर एवं आबकारी विभाग नाहन में ईटीओ (एसीएसटीई) के पद पर तैनात हैं। इससे पहले भी शुभम प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। पहली बार वह मेन्स और इंटरव्यू तक पहुंचे और वह 800वें रैंक पर रहे।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुभम धीमान को UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई दी है। बता दें कि घुमारवीं के रहने वाले शुभम धीमान 27 मई, 2019 से राज्यकर एवं आबकारी विभाग में सेवाएं दे रहे हैं।
इससे पहले वह एसबीआई में पीओ के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। शुभम के पिता रतनलाल धीमान सेवानिवृत्त अधिकारी हैं जबकि मां उर्मिला धीमान गृहिणी हैं। उनकी एक बहन क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ हैं।
गौर हो कि UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इशिता किशोर ने सिविल सर्विस एग्जाम 2022 की टॉपर बनी हैं। दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रहे। उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
फाइनल रिजल्ट में कुल 933 अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए चयनित हुए हैं। इनमें से 345 अभ्यर्थी अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस (EWS), 263 ओबीसी (OBC), 154 एससी (SC) तथा 72 एसटी (ST) कैटेगरी से हैं। 178 कैंडिडेट्स की रिजर्व लिस्ट भी तैयार की गई है।
आईएएस (IAS) के पदों की बात करें तो IAS में 180 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट हुए हैं। IFS में 38, IPS में 200, सेंट्रल सर्विस ग्रुप A में 473 और ग्रुप B में 131 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट हुए हैं। सिविल सर्विस एग्जाम में इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हरति एन, स्मृति मिश्रा, मयूर हजारिका, गहना नव्या जेम्स, वसीम अहमद भट्ट, अनिरुद्ध यादव, कनिका गोयल व राहुल श्रीवास्तव पहले 10 स्थानों पर आई है।
सिविल सर्विस एग्जाम की टॉपर इशिता किशोर ने तीसरे अटेंप्ट में सिविल सर्विस एग्जाम क्लेयर किया है। इशिता ने बचपन में ही ठान लिया था कि वह IAS ऑफिसर बनेंगी। इशिता की पढ़ाई एयर फोर्स बाल भारती स्कूल और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली से की है।
इशिता के पिता एयरफोर्स में ऑफिसर हैं। इशिता के अनुसार उन्होंने अपने पिता को हमेशा देश सेवा में तत्पर देखा है। इसके चलते ही बचपन में ही उन्होंने पिता को देखकर ठान लिया था कि बड़ी होकर देश हित में ही कोई जॉब करेंगी, जिससे पापा की तरह देश की सेवा कर सकें।