हिमाचल में उपभोक्ताओं को झटका : राशन डिपुओं में महंगी हुई दालें
ewn24news choice of himachal 06 Sep,2023 1:26 pm
दो माह बाद चीनी सहित पूरा राशन होगा उपलब्ध
शिमला। हिमाचल की जनता को एक और झटका लगा है। प्रदेश में सस्ते राशन के डिपुओं यानी उचित मूल्य की दुकानों में दालें अब महंगी हो गई हैं। दो माह बाद डिपुओं में पहुंची दालों के दामों में काफी अंतर आया है। एनएफएस यानी बीपीएल व एपीएल उपभोक्ता के लिए माह की दाल में पांच रुपए की बढ़ोतरी हुई है, वहीं मलका की दाल में एक रुपए का अंतर आया है।
सितंबर महीने में बीपीएल व एनएफएस उपभोक्ताओं को माह की दाल 63 रुपए में मिलेगी, वहीं एपीएल उपभोक्ताओं को 73 और एपीएलटी उपभोक्ताओं को 98 रुपए में मिलेगी। इसी तरह बीपीएल व एनएफएस उपभोक्ताओं को मलका की दाल 54 रुपए मिलेगी। एपीएल उपभोक्ताओं को 64 और एपीएलटी उपभोक्ताओं को 89 रुपए में मिलेगी।
इससे पहले अगस्त माह में प्रदेश के अधिकतर डिपुओं में दालें नहीं पहुंच पाई थीं लेकिन जिन डिपुओं में दाले मिलीं उस समय में डिपो में एनएफएस उपभोक्ताओं के लिए माह की दाल 58, एपीएल 68 और एपीएलटी के लिए 98 रुपए में मिली थी, वहीं मलका एनएफएस उपभोक्ताओं के लिए 53, एपीएल के लिए 63 और एपीएलटी उपभोक्ताओं को 87 रुपए में मिली थी लेकिन इस बार दालों के दामों में अंतर आया है।
डिपो संचालकों से मिली जानकारी अनुसार प्रदेश के डिपुओं में इस माह दालें पहुंचना शुरू हो गई हैं। डिपुओं में मलका, माह की दाल पहुंची, वहीं अन्य दालों की सप्लाई भी डिपुओं में जल्द पहुंचेगी। वहीं विभागीय व निगम अधिकारियों का कहना है कि इस माह प्रदेश के सभी डिपुओं में दालें व चीनी सहित पूरा राशन उपलब्ध होगा। गोदामों में सप्लाई पहुंच गई है।
वहीं, बाजारों में दाल चना महंगी हो गई है। अचानक दाल चना के दाम बाजारों में बढ़ गए हैं। थोक कारोबारियों के अनुसार दाल चना के दामों में बढ़ौतरी हुई है। होलसेल (थोक) में 86 रुपए किलो बिक रहा है, वहीं रिटेल यानी परचून में 90 से 94 रुपए बिक रहा है, ऐसे में डिपुओं में भी दाल चना के महंगा होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार डिपुओं में इस बार दाल चना 16 रुपए अधिक महंगी होगी।