नई दिल्ली। कर्नाटक में आम आदमी को कांग्रेस सरकार ने बड़ा झटका दिया है। सिद्धारमैया सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं।
पेट्रोल की कीमत में तीन रुपए और डीजल की कीमत में लगभग 3.05 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल का सेल्स टैक्स 29.84 फीसदी, जबकि डीजल का बिक्री कर 18.44 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया है।
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने बताया कि कर्नाटक सरकार ने ईंधन की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है। इसी के साथ कर्नाटक में तत्काल प्रभाव से पेट्रोल की कीमत लगभग तीन रुपये जबकि डीजल की कीमत 3.05 रुपये बढ़ जाएगी।
सरकार के इस फैसले का असर उपभोक्ताओं के आम इस्तेमाल वाली चीजों पर भी पड़ सकता है। रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों की कीमतों में उछाल आने की संभावना है।
दैनिक आवाजाही के लिए लोग वाहनों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते हैं। साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी ईंधन की कीमतों को बढ़ने के बाद टिकटों की दरें भी बदल सकती हैं।