शिमला वक्फ बोर्ड का मेंबर एक लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार-जांच जारी
ewn24news choice of himachal 19 Jan,2023 4:32 pm
बोर्ड की प्रॉपर्टी रिन्यूअल करवाने को मांगे थे पैसे
शिमला। हिमाचल के शिमला में शिमला वक्फ बोर्ड के मेंबर सादिक मोहम्मद को एक लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रॉपर्टी रिन्यूअल करने के लिए रिश्वत ले रहा था। इससे पहले की विजिलेंस की टीम ने उसे धर दबोचा। आरोपी को डीसी ऑफिस में रंगे हाथ पकड़ गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी वक्फ बोर्ड में एस्टेट ऑफिसर के पद पर तैनात है।
बता दें किशिमला वक्फ बोर्ड के मेंबर सादिक मोहम्मद (48) पुत्र रमजान मोहम्मद बोर्ड की प्रॉपर्टी को रिन्यूअल करने के लिए एक लाख रुपए मांगें। मामले की शिकायत कुछ लोगों ने विजिलेंस को की। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने टीम का गठन किया। विजिलेंस की टीम दोपहर बाद डीसी ऑफिस पहुंची और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी को पकड़ने के बाद विजिलेंस ने आरोपी से पूछताछ के लिए कमरा नंबर 408 हायर किया हैं।
यहां पर आरोपी से पूछताछ चल रही है। विजिलेंस जानकारी जुटा रही है कि आरोपी पहले भी ऐसे मामले में संलिप्त था या नहीं। विजिलेंस अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वह किस किस से पैसे ले रहा था यह पता लगाया जा रहा है। इसकी सूची तैयार की जाएगी। प्रॉपर्टी रिन्यूअल से जुड़े दस्तावेज भी विजीलेंस ने कब्जे में ले लिए हैं।