रामपुर मामला : महिला की हुई पहचान, बिना कपड़ों के नाले में मिली थी देह
ewn24news choice of himachal 26 Apr,2024 1:50 pm
आईजीएमसी में करवाया जा रहा शव का पोस्टमार्टम
रामपुर बुशहर। शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत नरैण पंचायत के जराशी गांव में मिले नग्न शव की पहचान हो गई है।
शव की शिनाख्त 38 वर्षीय रीता देवी पत्नी मनोज निवासी गांव दिऊदी, पोस्ट ऑफिस पेखा, चिड़गांव के रूप में हुई है। डीएसपी रामपुर नरेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आईजीएमसी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कोई खुलासा हो पाएगा।
बताया जा रहा है कि रीता 19 अप्रैल से लापता थी। रीता 19 अप्रैल को चिड़गांव से शादी समारोह में शामिल होने के लिए पास के ही गांव के लिए निकली थी। उसके बाद से ही वह लापता थी।
परिजन रीता की तलाश में जुटे हुए थे। 24 अप्रैल बुधवार को उसकी लाश मिली लेकिन इसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। गुरुवार शाम महिला के परिजनों ने उसकी पहचान की।
बता दें कि रामपुर उपमंडल के अंतर्गत नरैण पंचायत के तहत जराशी गांव के सुंगरी नाले में 24 अप्रैल को महिला का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ है। नेपाली मूल का एक व्यक्ति जराशी गांव के साथ लगते जंगल में गुच्छी की तलाश में आया था।
इस दौरान उसे सड़क के साथ पेड़ में किन्नौरी शॉल फंसी हुई नजर आई। नेपाली शॉल देखने के लिए नजदीक गया तो यहां से करीब 100 फीट नीचे महिला का शव पड़ा था। शव पर कपड़े भी नहीं थे।
घबरा कर नेपाली ने तुरंत मामले की नरैन पंचायत के उपप्रधान अविनाश कायस्थ को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान शिवराम और उपप्रधान अविनाश कायस्थ मौके पर पहुंच और पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलने की बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार को शिमला से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और बारीकी से साक्ष्य जुटाए।
महिला के गले की चेन साथ में ही पड़ी थी जबकि कानों में बालियां और हाथ में घड़ी और चांदी का कड़ा भी बरामद किया गया है। गुरुवार शाम महिला के परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर गहनता से पड़ताल कर रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही मामले में कुछ खुलासा हो सकता है।