शिमला नगर निगम चुनाव की तिथि तय, 13 से शुरू होंगे नामांकन
ewn24news choice of himachal 04 Apr,2023 12:15 am
एमसी पालमपुर के वार्ड नंबर दो में उप चुनाव का शेड्यूल भी जारी
शिमला। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम शिमला चुनाव शेड्यूल जारी कर दिया है। इसी के साथ नगर निगम शिमला क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसी के साथ एमसी पालमपुर के वार्ड नंबर दो में उप चुनाव का शेड्यूल भी जारी किया गया है। इस संबंध में राज्य चुनाव आयुक्त अनिल कुमार खाची की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
शिमला नगर निगम चुनाव के लिए मतदान 2 मई को सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा। होगा, वहीं 4 मई को मतों की गिनती की जाएगी। चुनाव के लिए 13, 17, 18 अप्रैल को को सुबह 11: 00 से 3:00 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। नामांकनों की छंटनी 19 अप्रैल को होगी।
उम्मीदवार 21 अप्रैल को नामांकन वापस ले सकते हैं। इसी दिन नामांकन वापसी के समय के बाद चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया 6 मई तक पूरी की जाएगी। बता दें कि शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के लिए चुनाव होना है। नगर निगम चुनाव को कांग्रेस व बीजेपी दोनों ने कमर कस ली है।