मामला एचआरटीसी के ढली डिपो के तहत सामने आया है। ढली डिपो से शिमला-जुन्गा सड़क पर चलने वाली बस के कंडक्टर को ऑन ड्यूटी नशे की हालत में पाया गया। इसके बाद कंडक्टर के खिलाफ जांच बैठाई गई। प्रथम जांच में एचआरटीसी कंडक्टर को दोषी पाया गया है। इसके बाद एचआरटीसी ने कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है।
एचआरटीसी ढली डिपो के आरएम विनोद शर्मा का कहना है कि जुन्गा-शिमला रूट पर कंडक्टर की लापरवाही सामने आने और ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए जाने के बाद प्रबंधन ने कंडक्टर के खिलाफ जांच बैठाई थी। प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद अब कंडक्टर को सस्पेंड किया है।