शिमला माल रोड मामला : फूटा परिजनों का गुस्सा, कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
ewn24news choice of himachal 26 Feb,2024 3:22 pm
कंट्रोल रूम के सामने की हत्या फिर भी नहीं पकड़ पाई पुलिस
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में माल रोड पर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है जिसने कहीं न कहीं शिमला में कानून व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी है।
वारदात पुलिस कंट्रोल रूम के ठीक सामने हुई और पुलिस न युवक की जान बचा पाई न ही अब तक आरोपी को पकड़ पाई है।
युवक के परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस की आंखों के सामने ही इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जाएगा तो राजधानी में आम जनता कितनी सुरक्षित है।
माल रोड पर जहां आम आदमी से पर्यटक तक हर रोज घूमते हैं उस जगह पर इस तरह की वारदात होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
युवक के पिता का कहना है कि पुलिस प्रशासन की ये बड़ी नाकामी है कि आरोपी युवक उनके बेटे की हत्या करने के बाद फरार भी हो गया और हिमाचल से चंडीगढ़ तक पहुंच गया।
मनीष मां-बाप का इकलौता बेटा था उसकी दो बहनें हैं। मनीष के पिता ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
बता दें कि आरोपी ने आधी रात को दुकान में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया और आरोपी का नाम सत्येंद्र है जो कि हरियाणा का रहने वाला है। मृतक 20 वर्षीय मनीष कुपवी उपमंडल चौपाल, जिला शिमला का रहने वाला था।
युवक लहूलुहान हालत में मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा। जिसे पुलिस अधिकारी उपचार के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन सोमवार सुबह उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, मनीष मालरोड के वेक एंड बेक बेकरी नाम के रेस्टोरेंट में काम करता था जो कि पुलिस कंट्रोल रूम के एकदम सामने है।
रात करीब डेढ़ बजे रेस्टोरेंट में घुसकर सत्येंद्र ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मनीष बुरी तरह से घायल हो गया और अपनी जान बचाने के लिए भागकर पुलिस सहायता कक्ष की तरफ आया।
जिस हथियार से उसके ऊपर प्रहार हुआ था उसको भी वह अपने हाथ में लाया था। इस बीच मनीष ने अपने हाथ में ले रखे हथियार से पुलिस सहायता कक्ष के ऑफिसर रूम के दरवाजे का शीशा तोड़ा।
पुलिस सहायता कक्ष के कर्मचारियों ने तुरंत बाहर निकाल कर देखा तो मनीष पुलिस सहायता कक्ष के सामने सड़क पर खड़ा था। जो देखते ही देखते सड़क पर गिर पड़ा।
पुलिस ने तुरंत कंबल डालकर उसे उठाया और अस्पताल ले गए। सदर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। सोमवार सुबह पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने हथियार कब्जे में ले लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।