शिमला : पी एंड टी कॉलोनी के सरकारी आवास में लगी आग, 6 कमरे व सामान जलकर राख
ewn24news choice of himachal 06 Jan,2024 2:54 pm
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण
शिमला। राजधानी शिमला के पॉश इलाके स्कैंडल प्वाइंट के साथ पोस्टल एंड टेलीकम्युनिकेशन कॉलोनी में बने सरकारी आवास में शनिवार सुबह अचानक आग भड़क गई।
इस अग्निकांड में तीन सेट के 6 कमरे और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत ये रही कि अग्निकांड के समय कोई आवास में मौजूद नहीं था वरना जानी नुकसान भी हो सकता था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह पोस्टल एंड टेलीकम्युनिकेशन कॉलोनी में बने सरकारी आवास में आग भड़की तो लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गा और पूरे भवन को जलने से बचाया गया।
प्रभावित महिला आशु ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने सरकारी आवास में मौजूद नहीं थीं वह अपने मायके गई हुई थी।
वह बच्चों की छुट्टियां होने के कारण मायके से ही आना-जाना कर रही है और काफी टाइम से क्वार्टर में नहीं रह रही थी। पड़ोसियों ने आग लगने की जानकारी दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचीं। कमरे में रखा सामान जल कर राख हो गया है।
इसके अलावा, मौके पर पहुंचे शिमला शहरी के तहसीलदार एचएल घेजटा ने बताया कि सरकारी आवास के तीन सेट के 6 कमरे जल गए हैं और कमरों में रखा लाखों का सामान भी जल गया है।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत है कि अग्निकांड में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल नुकसान का आकलन किया जाना है। प्रभावित परिवार को आकलन के बाद राहत राशि प्रदान की जाएगी। (शिमला)
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news