शिमला : टूटीकंडी में पुराने मकान में भड़की भीषण आग, सारा सामान जलकर राख
ewn24news choice of himachal 22 Oct,2023 12:25 pm
अग्निकांड में लाखों का हुआ नुकसान
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के टूटीकंडी में रविवार सुबह एक पुराने मकान में आग लग गई। इस अग्निकांड में मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।
गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त मकान के परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अग्निकांड में लाखों के नुकसान की खबर है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 6.30 बजे पड़ोस के एक व्यक्ति ने घर से धुंआ और आग की लपटें उठती देखीं। उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलने के 15 मिनट बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। नगर निगम शिमला की डिप्टी मेयर व टूटीकंडी से पार्षद उमा कौशल भी मौके पर पहुंचीं।
उमा कौशल ने बताया कि मकान काफी पुराना है और इसमें संतोष कुमार नाम का व्यक्ति परिवार सहित किराए पर रहता है। फिलहाल पूरा परिवार दशहरे की छुट्टियों के चलते अपने पैतृक गांव गया हुआ है जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि मूल कारणों की छानबीन की जा रही है। नुकसान का भी आंकलन किया जाना है।