मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन में अपाहिज बेजुबानों पर बरपा कहर-चली JCB
ewn24news choice of himachal 23 Nov,2023 2:15 pm
सरामा डॉग शेल्टर गिराया, अंदर ही थे कुत्ते
नादौन। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन में अपाहिज और हादसों में घायल कुत्तों पर कहर बरपा है। कुत्तों के लिए बनाए शेल्टर को जेसीबी चलाकर गिरा दिया गया। हैरानी वाली बात है कि जब शेल्टर को जेसीबी से गिराया तो बेजुबान शेल्टर के अंदर ही थे।
मामला चाहे कुछ भी हो लेकिन बेजुबानों पर इस तरह कहर बरपाया जाना अपने आप में मानवता को तार-तार कर रहा है। नादौन पुलिस टीम मौके पर है और मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि नादौन-सुजानपुर रोड पर नादौन से करीब चार किलोमीटर दूर जंगलू गांव पंचायत जलाड़ी में सरामा डॉग शेल्टर है। इस डॉग शेल्टर में अपाहिज और हादसे आदि में घायल कुत्तों को रखा जाता है और उनका उपचार करवाया जाता है।
कोई भी व्यक्ति अपाहिज या घायल कुत्तों को यहां ले जा सकता है। सरामा डॉग शेल्टर की संस्थापक मैडम विनीता हैं। सरामा डॉग शेल्टर की संस्थापक मैडम विनीता ने फोन पर बताया कि जंगलू गांव पंचायत जलाड़ी में उन्होंने किराए पर कमरे और जमीन ले रखी है।
वह अपने पति और बच्चों के साथ वहीं रहती हैं। पास ही अपाहिज और हादसों में घायल कुत्तों के लिए एक शेल्टर बनाया है। इस शेल्टर में कुत्तों की देखभाल की जाती है और उनका इलाज भी किया जाता है।
इस समय वह सूरत में हैं और उनके दोनों बेटे नादौन में उक्त आवास में हैं। सुबह उन्हें बेटे का फोन आया कि मकान मालिक सहित कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर कुत्तों के लिए बनाया शेल्टर और उनके आवास को जा रही सीढ़ियों को तोड़ दिया।
जेसीबी लेकर वहां पहुंचे लोगों ने डंडों से बेटों की पिटाई भी की, जिसका वीडियो भी उनके पास है। मैडम विनीता के अनुसार जमीन का मामला कोर्ट में भी चला है।
मैडम विनीता ने बताया कि कुछ कुत्तों को तो बेटे ने जैसे तैसे बचा लिया। वहीं, कितने कुत्तों को चोट लगी या किसी की मौत हुई है, इसका पता नहीं है। क्योंकि भारी भरकम शेल्टर उन पर गिरा हुआ है।
उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर रोहिन डोगरा से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।