श्री नैना देवी मंदिर में गुप्त दान : मां को अर्पित किए 133 ग्राम सोने के आभूषण
ewn24news choice of himachal 22 Oct,2023 4:28 pm
नैनादेवी। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी में शारदीय नवरात्र के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
मां के दर्शनों के साथ ही श्रद्धालु दिल खोलकर दान पुण्य भी कर रहे हैं।
मंदिर में एक श्रद्धालु द्वारा 99 ग्राम सोने का हार, 8 ग्राम सोने की नथ, 12 ग्राम सोने की टीका व 14 ग्राम सोने के झुमके गुप्त दान के रूप में चढ़ाए हैं। श्रद्धालु ने लगभग 133 ग्राम सोने के आभूषण मां के चरणों में अर्पित किए हैं।
शारदीय नवरात्र के अवसर पर 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर अब तक 8.93 लाख से अधिक श्रद्धालु हिमाचल के शक्तिपीठों में दर्शन कर चुके हैं। साथ ही 69.2 हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई है।
हिमाचल पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 12 से 22 अक्टूबर अब तक श्री नैनादेवी जी मंदिर में 2.65 लाख श्रद्धालु पहुंचे। साथ ही 16.9 हजार वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई।