Breaking News

  • कबाड़ के गोदाम में आग : अंदर खेल रही बच्ची ने गंवाई जान, चार महिलाएं झुलसी
  • हटवाड़ स्कूल में वार्षिक समारोह, मंत्री राजेश धर्माणी ने होनहारों को बांटे इनाम
  • शिमला में 9 वर्ष के बाद इस बार व्हाइट क्रिसमस, चर्च में नाटी भी डाली
  • हरिपुर रोजमेरी स्कूल में क्रिसमस डे की धूम, टॉफियां भी बांटी
  • मंडी और चंबा सहित इन जगहों पर कड़ाके की ठंड, इस दिन ओलावृष्टि का अलर्ट
  • अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : सीएम सुक्खू ने अमूल्य योगदान को किया याद
  • अटल की 100वीं जयंती : राज्यपाल व नेता विपक्ष ने अर्पित की पुष्पांजलि
  • दसवीं फेल या पास को नौकरी : 30 दिसंबर को नादौन में इंटरव्यू
  • हिमाचल में यहां हुई बारिश और बर्फबारी, दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
  • शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज : मालरोड पर महानाटी डाली

रोहड़ू : सड़कों के नवीनीकरण के लिए 1.50 करोड़ देने की घोषणा

ewn24 news choice of himachal 14 Jul,2024 4:57 pm

     संजीवनी सहारा समिति के सम्मान समारोह में पहुंचे विक्रमादित्य सिंह


    शिमला। रोहड़ू के राजकीय महाविद्यालय सीमा के सभागार में संजीवनी सहारा समिति द्वारा 5वां संजीवनी प्रतिभा सम्मान समारोह "शान ए रोहड़ू" का आयोजन रविवार को आयोजित किया गया। इसमें हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 

    कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने समारोह में अपने वक्तव्य में कहा कि रोहडू से मेरा पारिवारिक रिश्ता रहा है। यहां के विकास के लिए स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का योगदान अभूतपूर्व रहा है। 


    हमारी सरकार प्रदेश का एक सामान विकास करवाने में तीव्र गति से कार्य कर रही है। उन्होंने नगर पंचायत चिढ़गांव और नगर पालिका में विकासात्मक कार्यों के लिए दस-दस लाख रुपए देने की घोषणा की।


    हरिपुर : दोसड़का पहुंचीं कमलेश ठाकुर, लोगों ने किया जोरदार स्वागत  



    साथ ही रोहड़ू क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण के लिए 1.50 करोड़ रुपए की राशि मुहैया करवाने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने महाविद्यालय के सभागार में साउंड लाइट सिस्टम के लिए 13 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने संजीवनी सहारा समिति के लिए 51000 हजार रुपए की घोषणा की। 

    उन्होंने कहा रत्नाड़ी सड़क के नवीनीकरण कार्य के लिए आवंटित हो चुके हैं और आगामी 15 दिनों के इसका कार्य आरंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा जब सड़क का कार्य चलेगा उसी समय सीमा महाविद्यालय के पास लगने वाले डंगे का निर्माण कार्य भी किया जाएगा।


    हमीरपुर : आशीष शर्मा की जीत पर अनुराग ठाकुर ने दी बधाई, क्या बोले पढ़ें





    उन्होंने कहा महाविद्यालय सीमा में प्रस्तावित बहुउद्देशीय भवन के निर्माण कार्य की सारी औपचारिकता पूरी करके जल्द आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डोडरा क्वार क्षेत्र में लंबे समय से जाना नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगला दौरा उक्त क्षेत्र का किया जाएगा ताकि विकास कार्यों में गति दी जा सके। मुख्यातिथि ने समिति की स्मारिका का विमोचन भी किया।

    कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत कर रहे मुख्य संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक मोहन लाल ब्राकटा ने समिति द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करने पर हौसला बढ़ाया। क्षेत्र के होनहार प्रतिभाओं के लिए बेहतरीन मंच मुहैया करवाया जा रहा है।

    संजीवनी सहारा समिति समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए सहारा बन रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि इसी तरह सामाजिक सरोकारों के लिए एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि रोहडू क्षेत्र की कुछ सड़कों के लिए धनराशि मुहैया करवाने की मांग कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखी है।


    शिमला : ओक ओवर में फोड़े पटाखे, बांटी मिठाइयां



    कैबिनेट मंत्री के सहयोग से सुंगरी खदराला सड़क की 5 किलोमीटर तक की मेटलिंग एक करोड़ रुपए की लागत से कर दी गई है। संजीवनी सहारा समिति के सदस्यों ने मुख्यथिति व अन्य अतिथिगणों को सम्मानित किया गया। 

    ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह कूला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संजीवनी सहारा समिति क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रही है। यह समिति समाज का सहारा बनी हुई है। 

    इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन चंद्र प्रभा नेगी, वाइस चेयरमैन जिला परिषद सुरेन्द्र रेटका, जिप सदस्य खशधार मोनिता चौहान, जिप सदस्य टिककर सदस्य भारती जनार्था, एमसी रोहडू के वाइस चेयरमैन सुजय अग्रवाल, डीएसपी रविन्द्र नेगी, संजविनी सहारा समिति के अध्यक्ष गोपाल चौहान, उपाध्यक्ष प्रेम ठाकुर, रवि कीमटा, महासचिव जितेंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष, मुख्य सलाहकार राजिंदर नेगी, रवि रावत, सुनील, वीरेंद्र ठाकुर, सचिव हरनाम सिंह, सह सचिव सागर राठौर, संजू, प्रैस सचिव रविन्द्र शर्मा, राजेश चौहान , डीबी थापा, राज मेहता सहित कई गणमान्य मौजूद रहे । 



    इन्हें किया गया सम्मानित

    रोहड़ू खंड से दसवीं कक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाले धृटी तेगटा, दिव्यांगना झामटा, दिव्यांशी, सिमरन, ध्रुव खीट्टा अतुल, निवेदिता शर्मा, अग्रता, राहुल, ओजस कैथ, कृतिका, वर्षा, सोनम बुशहरी, आराध्य, स्मृति, दीपक, आंचल, दिव्या, दिव्यांशी शर्मा, रियांश सिंघा, जितेंद्र कालांटा, दीपिका, श्रुति, रिधिमा, मालवी, मीणा कुमारी, प्रीति और मयंक, रनसर खंड से समृद्धि सिंह, रिया चौहान, अर्चिता, मन्नत कुमार, श्रुति, सुषमा, ध्रुव और शिवानी को सम्मानित किया गया। चिड़गांव खंड से दसवीं कक्षा के होनहार विद्यार्थी जिनमें इनायत राठौर, अर्षित, सांची चौहान, अरहान,ज्योति, रश्मि, इशिता, निकेतन, रिजूल, आदित्य, ऋतिक, जेम्स तमांग, गुंजन, योगेश, मोनिका, मुस्कान, शिवानी, रोशनी रोहनी, खुशी, वरुण, जल छाया, वीरेश कुमार,अभिजीत, सूरज और अनुराज, टिककर खंड से कार्तिक, भव्यांश राज शर्मा, आशिता, किंजल, हरीश और मोनिका को सम्मानित किया गया। 

    टिककर खंड से जमा दो के होनहार विद्यार्थियों में तान्या, अक्षय, नयन, सुनीता लामा, अंजली और आरुषि को सम्मानित किया। रोहड़ू खंड से सूरज सिंह, नातिन, कार्तिक भारद्वाज, रिधिमा, प्राकृति, विशाल, निखिल, नीतिका, स्नेहा, महक, तन्वी, मुस्कान,सूर्यांश, आयुष आरुषि, प्राची,ज्योति, साक्षी, पल्लवी कल्याण, रितिका, रुपा और रनसर खंड से दिव्यांशु, सुहानी, मनीषा, मुस्कान, पारुल, अंकिता, सुजल और चिढ़गांव खंड आव्या, निहाल चौहान,सलोनी, सरीना, आयुष, अभिनव, अंजली, रोशन, नीतिका,सुमन, रिधिमा, विक्की, दीपिका, राज कुमारी, निशांत, मेहक, रिजूल जिंटा को सम्मानित किया गया।

    अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

    रोहड़ू क्षेत्र से संबंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें रेणुका ठाकुर, ज्योतिका दत्ता, अंबिका ठाकुर, देवेंद्र चौहान, ललित ठाकुर, रामेश्वर चौहान, विशाल कैथ, रविंद्र बांशटू, रेशमा गोगुलवान, अनुज मेहता, शिवांग नागटा, सिमरन सेठी और हिमानी दाऊटू को शान ए रोहड़ू सम्मान से सम्मानित किया।

    वहीं, कई राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया, जिनमें अर्जुन शर्मा, आयुष झांमटा, सूर्यांश, पार्थ चौहान,अभय चौहान, इशिता, ऋषभ, ध्रुव, अभी कैथ,जतिन, नितिन, विराज, दिव्यांश, वंश, रीतेश, जतिन, सुबोध, प्रीत, ऋषभ, अक्षित, विवेकानंद, आदर्श मेहता, ओजस्वी, मान्या, श्रुति, यशिका, तन्वी, अयन्या, सुमेश, अक्षय शर्मा, पीयूष शर्मा, तनुज, अमित कुमार, आकाश, सिमरन सोनी, वंशिका शर्मा, हर्षिता, सोनाक्षी, अक्षिता, पीयूष, विक्की, कृष, रक्षा, सनिका, दिशकिता, तेजस, अंकिता, दिया, आर्यन, सचिन, शिवानी, मधु, आर्यन ठाकुर, रिया मेहता, नीतिका, नीतिका मेहता, अमित रांटा, रमन, सिमरन, परस, मधुर चौहान, दिनेश कुमार, तनुज, आदित्य, हर्ष भारती, रितिका शर्मा , काव्या शर्मा, संध्या, सक्षम, दक्ष चौहान,पार्थ, रेयांश, वंश, सुशांत, एशविका, विक्षिता शर्मा, क्षितिज, सायना, सीधाश्मी, इशानी, दिव्यांशी ठाकुर, पीयूष और आरुषि शामिल रहे।

    कॉलेज स्टाफ के साथ बैठक



    कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राजकीय महाविद्यालय सीमा के स्टाफ साथ बैठक की। इसमें कॉलेज को विभिन्न मांगों को सुना और तुरंत प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. ललिता रावत विशेष टूर पर मौजूद रहे।


    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 


    हिमाचल कैबिनेट : इन्हें नहीं मिलेगा 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ

    300 यूनिट फ्री बिजली देने का था वादा 125 यूनिट में भी कट : जयराम ठाकुर  

    राशन कार्ड से जुड़ेगा बिजली मीटर, जानें कैबिनेट के पूरे फैसले  

    हिमाचल कैबिनेट : शिक्षकों के 486, पुलिस ऑफिशियल के 60 पदों सहित इन पोस्टों पर भर्ती को हरी झंडी

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather